युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया

" alt="" aria-hidden="true" />युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया


आज दिनांक 4  अप्रेल 2020 को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने  कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व  उत्तर प्रदेश की प्रभारी  श्रीमती  प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर बिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया।


 जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि हमारी सरकार कभी थाली और ताली बजवाने मे व्यस्त है और कभी मोमबत्ती जलवाने मे व्यस्त है ।मोमबत्ती जलाने से रोटी नही मिलती । हम कांग्रेस के सिपाही इन विषम परिस्थितियों मे आम आदमी के साथ है ।दिहाड़ी कर रोज अपना पेट भरने वाला व्यक्ति आज बहुत परेशान है ।लॉक डाउन के कारण उसके सामने संकट खड़ा हो गया है ,कांग्रेस पार्टी व उसके सिपाहियो  का ये संकल्प है कि किसी भी गरीब व मजदूर को भोजन का संकट न होने पाए ।हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे जिले मे प्रियंका जी के आह्वान पर अपने तन मन के साथ सेवा भाव मे लगे हुए है ।


इस अवसर पर मुख्यरूप से वरिष्ट नेता लाला  गुज्जर ,सूरज धामा ,बेगराज धामा,अरुण नागर,सुखबीर धामा   ,अमित प्रधान ,सुन्दर नेता,संदीप तोमर ,जोगी नागर आदि का सहयोग रहा ।